सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केस ट्रांसफर को लेकर रिया ने दाखिल की है याचिका

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केस ट्रांसफर को लेकर रिया ने दाखिल की है याचिका

DELHI:  बॉलीवुड एक्टरसुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में केस दर्ज कराया है. जिसके बाद रिया ने केस पटना से मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा. 

बिहार सरकार ने भी दाखिल की है याचिका

बिहार सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में इसी मामले में याचिका दाखिल की है. कहा है कि कोई भी आदेश देने से पहले बिहार सरकार का पक्ष एक बार जरूर सुना चाहिए. इस केस पर लाखों लोगों की नजर टिकी है. आखिर इस केस की सुनवाई पटना होती है या मुंबई में. सुशांत के पिता ने रिया, उसकी, मां, भाई, पिता समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कराया है. इसके अलावे सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर करने का आरोप भी लगाया है. 


सीबीआई जांच की सिफारिश की
 मंगलवार को बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए अपनी सिफारिश भेज दी है. खुद सीएम ने इसकी जानकारी है. सुशांत के पिता केके सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की थी. जिसके बाद सरकार ने सिफारिश कर दी है.