1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Jul 2020 04:28:34 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए सुसाइड किए एक माह से अधिक हो गया है. लेकिन इसके बाद भी लोग अभी सदमे से बाहर नहीं आए है. अब एक 13 साल की लड़की ने सुसाइड कर ली. यह घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है.
घर से मिला सुसाइड नोट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जो लड़की का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है.उस कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. उसमें लिखा है कि वह आत्महत्या कर रही है क्योंकि उसे अभिनेता सुशांत को दुनिया छोड़ना पसंद नहीं था. पुलिस लड़की की लिखावट को मिला रही है.
घटना के बारे में भिलाई नगर पुलिस स्टेशन ने बताया कि शव छत से लटका पाया गया. लड़की के पिता बताया कि बेटी सुशांत सिंह की फैन थी और उनकी मौत से उदास थी और लगातार सुशांत सिंह के गाने और वीडियो देख रही थी. पुलिस ने बताया कि जिस वक्त लड़की ने सुसाइड की उस वक्त उसके मां और पिता घर पर नहीं थे. जब घर आए तो देखा की दरवाजा बंद है. वह पीछे से घर में घुसे तो देखा की लड़की फांसी के फंदे पर झुल रही है. बता दें कि इससे पहले नालंदा में मैट्रिक का छात्रा और पटना में एक लड़की ने सुसाइड कर लिया था. दोनों सुशांत के सुसाइड से दुखी थे.