PATNA : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' शुक्रवार को डिजिटली रिलीज हो गई है. इस फिल्म का सुशांत के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म देखकर सुशात के फैंस उन्हें याद करके भावुक हो रहे हैं.
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम फिल्म के लिए उनके परिवार वाले भावुक हैं. परिजन के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में आंसू थे. इस फिल्म में एक बार फिर सुशांत ने साबित कर दिया कि वह एक शानदार एक्टर थे.
फिल्म रिलीज होते ही ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगी है. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और उनके साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से लेकर अरमान मलिक ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया है.
फिल्म में सुशांत के अपोजिट एक्ट्रेस संजना संघी लीड रोल में हैं. इस में आखिरी बार सुशांत को देखकर हर कोई इमोशनल हो गया है, वहीं अब फैंस के रिएक्शन भी सामने आ चुके हैं. 'दिल बेचारा' रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर हैश टैग #DilBechara ट्रेंड कर रहा है. इसी हैश टैग के साथ फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं.