सुशांत के बाद एक और एक्टर ने किया सुसाइड, डिप्रेशन में उठाया कदम

सुशांत के बाद एक और एक्टर ने किया सुसाइड, डिप्रेशन में उठाया कदम

DESK : सुशांत सिंह राजपूत के बाद एक और एक्टर ने सुसाइड कर लिया है. मराठी एक्टर आशुतोष भाकरे ने सुसाइड कर लिया है. 32 साल के आशुतोष भाकरे डिप्रेशन में थे और उन्होंने अपने फ्लैट में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.

भाकरे मराठी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख के पति हैं. 21 जनवरी 2016 को मयुरी और आशुतोष शादी के बंधन में बंधे थे.  दोनों की जोड़ी सानदार कही जाती थी.  आशुतोष भाकरे ने इचार ठरला पक्का और भाकर जैसी बेहतरीन मराठी फिल्मों में काम किया था. हालांकि वह पिछले कुछ वक्त से परेशान थे. पुलिस के मुताबिक डिप्रेशन में उन्होंने यह कदम उठाया है.

आशुतोष का शव नांदेड़ स्थित उनके बंगले में लटका हुआ मिला है. आशुतोष एक महीने पहले नांदेड़ स्थित अपने बंगले में आए थे. मराठी फिल्म इंडस्ट्री में आशुतोष के निधन से शोक की लहर है. वहीं अचानक आशुतोष के चले जाने से उनके फैंस सदमें में हैं.