सुशांत केस: CBI जांच की सिफारिश से भड़के संजय राउत ने नीतीश को बताया असामाजिक तत्व, JDU ने किया पलटवार

सुशांत केस: CBI जांच की सिफारिश से भड़के संजय राउत ने नीतीश को बताया असामाजिक तत्व, JDU ने किया पलटवार

PATNA: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की बिहार सरकार द्वारा सीबीआई से जांच कराने की  सिफारिश करने पर शिवसेना के सीनियर नेता भड़क गए. संजय राउत ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को असामाजिक तत्व बता दिया. अब सवाल उठने लगा है कि आखिर इस जांच से शिवसेना जिसकी महाराष्ट्र में सरकार हैं उसको किस बात की परेशानी हो रही है. आखिर वह जांच से डर क्यों रही है. 

नीतीश को बताया संवेदनहीन

संजय राउत से एएनआई से कहा कि ''मुंबई पुलिस जो जांच कर रही है उसमें पहले दिन से बिहार से हस्तक्षेप हो रहा है. बिहार में बैठे कुछ असामाजिक तत्वों को लगता है कि इसकी राजनीति अगर करें तो बिहार के चुनाव में काम चल जाएगा. अगर आपको (नीतीश कुमार) लगता है कि बिहार की राजनीति से ये मुद्दा जुड़ जाएगा तो आप संवेदनहीन हो गए हैं.''

जेडीयू ने किया पलटवार, संजय राउत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने पलटवार किया है और कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपनी नाकामी और अपराधियों को बचाने में जुटी हैं. सुशांत के परिजनों के शिकायत के बाद भी जांच सही से नहीं हो पा रही है. बिहार के डीजीपी कार्रवाई को लेकर मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन कोई जवाब तक नहीं दे रहा है. रिया खान, दिब्या भारती, गुलशन कुमार मामले में मुंबई पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई. ऐसे में सुशांत सिंह की परिजनों को इंसाफ कैसे मिलेगा. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली हैं. संजय राउत को इसका ख्याल रखा चाहिए. उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है. अगर मुंबई पुलिस सही से जांच करती तो बिहार को सीबीआई जांच आज सिफारिश नहीं करनी पड़ी. 



बिहार सरकार ने जांच के लिए सिफारिश की

आज बिहार सरकार ने सुशांत सिंह सुसाइड केस की सीबीआई से जां कराने की सिफारिश कर दी है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार पहले ही कह चुके थे कि अगर सुशांत के परिवार की तरफ से सीबीआई जांच की मांग आती है तो हम इसके लिए अनुशंसा करेंगे. मुख्यमंत्री के करीबी और राज्य सरकार के मंत्री संजय झा लगातार सुशांत के पिता के के सिंह और उनके बहनोई के संपर्क में थे. मुंबई पुलिस ने जिस तरह सुशांत केस को लेकर रवैया अपनाया है उसके परिवार वाले संतुष्ट नहीं थे. सुशांत के पिता के के सिंह ने सोमवार को एक वीडियो मैसेज के जरिए यह खुलासा किया था कि 25 फरवरी को उनकी तरफ से मुंबई पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई थी कि सुशांत की जान को खतरा हो सकता है लेकिन उसके बावजूद इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस ने मुंबई में जाकर वहां जांच की है और कई महत्वपूर्ण जानकारियां इकट्ठा की है. लेकिन अब बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है.  इससे शिवसेना के होश उड़ गए हैं.