क्रिकेटर सुरेश रैना के भाई की मौत, खिलाड़ी ने पुलिस से की अपराधियों को पकड़ने की अपील

क्रिकेटर सुरेश रैना के भाई की मौत, खिलाड़ी ने पुलिस से की अपराधियों को पकड़ने की अपील

DESK : क्रिकेटर सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं. उनके लौटने पर कई तरह की चर्चाएं  हो रही हैं.  हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके लौटने के पीछे  पारिवारिक कारण बताया था, मगर टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने कुछ और ही कारण बताया था.

 इन सबके बीच सुरेश रैना ने मंगलवार को ट्वीट करके पंजाब पुलिस से एक अपील की है. सुरेश रैना ने कहा कि पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ वह भयानक से भी परे था. मेरे अंकल की उसी समय मौत हो गई थी, मेरी बुआ और मेरे कजिन को गंभीर चोट आई थी. दुर्भाग्यवश जिंदगी से संघर्ष करते हुए बीती रात को मेरे कजिन ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. मेरी बुआ अभी भी गंभीर हालत में है .

इसके आगे क्रिकेटर रैना ने कहा कि अभी हमें यह मालूम नहीं चला है कि उस रात मेरे परिवार के साथ क्या हुआ था. मैं पंजाब पुलिस से अपील करता हूं कि वह इस मामले को देखें, कम से कम हम ये हक तो रखते हैं जानने का कि उनके साथ यह किसने किया और उन अपराधियों को अधिक अपराध करने के लिए छोड़ा जाना नहीं चाहिए. बता दें कि सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर पठानकोट के फरियाल गांव में आधी रात को हमला हुआ था. बताया जा रहा है कि यह हमला 19 अगस्त की रात को तब हुआ था जब पूरा परिवार छत पर सो रहा था . इसी दौरान अज्ञात लुटेरों ने लूट के इरादे से सभी पर घातक हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में सुरेश रैना की बुआ आशा देवी बुरी तरह से घायल हो गई थी,  उनके पति 58 साल के अशोक कुमार की मौत हो गई थी . रैना के कजिन 32 साल के कौशल कुमार और 24 साल के अपिन कुमार भी बुरी तरह जख्‍मी हो गए थे.