सूरत में फंसे मजदूरों ने लॉकडाउन में घर जाने की जिद पर किया हंगामा, कई गाड़ियों में लगाई आग

सूरत में फंसे मजदूरों ने लॉकडाउन में घर जाने की जिद पर किया हंगामा, कई गाड़ियों में लगाई आग

SURAT: सूरत में काम करने वाले बिहार समेत कई राज्यों के मजदूर लॉकडाउन के बीच फंसे हुए हैं. वह लॉकडाउन में ही घर जाने की जिद कर रहे हैं. इसको लेकर जमकर हंगामा किया. सूरत के लसगण इलाके में सड़क पर उतरे और उपद्रव किया. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. 

वेतन भुगतान की मांग

फंसे मजदूर कंपनियों से बकाए वेतन की मांग भी कर रहे हैं और प्रशासन से अपने राज्य जाने की परमिशन मांग रहे हैं. प्रशासन ने हंगामा करने वाले कई मजदूरों को हिरासत में लिया है. लॉकडाउन के बाद सूरत में मजदूरों को दूसरी बार हंगामा है. प्रशासन बार-बार मजदरों से अपील कर रहा है कि वह बाहर नहीं निकले.

बिहार,यूपी समेत कई राज्यों के फंसे हजारों मजदूर

बिहार, यूपी समेत कई राज्यों के मजदूर यहां पर फंसे हुए है. ये मजदूर हीरा कटाई, साड़ी की फैक्ट्री समेत कई कंपनियों में काम करते हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण वह फंसे हुए हैं. जिस जगह पर काम करते थे वह कंपनियां लॉकडाउन में बंद हो गई. ऐसे में मजदूर चाहते हैं कि कंपनियां उनका पैसा दे और प्रशासन घर जाने की परमिशन दे दे, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन परमिशन नहीं दे रहा है. जिसके कारण मजदूरों में गुस्सा है.