घर जाने के लिए फिर सड़क पर उतरे बिहारी मजदूर, सूरत में पुलिस से झड़प

घर जाने के लिए फिर सड़क पर उतरे बिहारी मजदूर, सूरत में पुलिस से झड़प

SURAT:  घर आने के लिए एक बार फिर बिहार समेत कई राज्यों के बिहारी मजदूरों ने सूरत में हंगामा किया है. वह घर जाना चाह रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन में फिलहाल घर नहीं जा पा रहे है. 

हजारों की संख्या में मजदूर सड़क पर उतरे हुए हैं. पुलिस भीड़ को कंट्रोल करना चाहता थी, लेकिन मजदूर घर जाने की बात कर रहे थे. मजदूरों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने सख्ती के साथ पेश आने लगी.  पुलिस की सख्ती देख मजदूर और भड़क गए. पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प हो गई. मजदूरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है. 


कुछ दिन पहले भी किया था हंगामा

सूरत के खाजोड़ में तैयार हो रहे एशिया के सबसे बड़ी डायमंड बोर्स में कुछ दिन पहले भी मजदूरों ने हंगामा किया था. यह गुस्सा इसलिए था कि उनको खाने के लिए भरपेट भोजन नहीं मिल रहा है. जिससे गुस्से में आकर सभी मजदूरों ने बोर्स के कार्यालय पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी थी. सभी ने आरोप लगाया कि था खाना नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी मजदूरों ने हंगामा किया था. सूरत में हजारों बिहार के मजदूर फंसे हुए है. यह मजदूर साड़ी फैक्ट्री और डायमंड कटिंग का काम करते हैं. वह लॉकडाउन के कारण फंसे हुए है. वह घर आना चाहते हैं.