बिहार : कब्रिस्तान से गायब होने लगी लाशें, जादू-टोना या कुछ और.. जांच करने पहुंचे अधिकारी

बिहार : कब्रिस्तान से गायब होने लगी लाशें, जादू-टोना या कुछ और.. जांच करने पहुंचे अधिकारी

SUPAUL : सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां थाना क्षेत्र के बभनगामा स्थित वार्ड नम्बर 11 लालपट्टी गांव में बघला नदी के किनारे बने कब्रिस्तान से तीन क़ब्र से लाश गायब है. घटना को लेकर लोगों ने बताया कि सुबह यहां जब आये तो देखे की कब्र खोदा हुआ है. फिर जाकर इस बात की जानकारी गांव के लोगों को दी गई.


सूचना मिलने पर गांव के बाकी लोग भी यहां पहुंचे और देखा कि तीन कब्र पहले कुदाल से खोदा गया है फिर उससे बच्चे की लाशें गायब है. लाश गायब होने की यह घटना कोई पहली बार नहीं है. 6 महीने पहले भी यह घटना यहां हो चुकी है. दो बच्चों की लाश पहले भी कब्र खोद कर निकाला गया था. उसके हाथ औऱ पैर काट लिए गए थे. आज यह घटना पुनः हुई है. कब्रिस्तान में कब्र से बच्चे का तीन लाश निकाला गया है.


घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीएम एसजेड हसन औऱ थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे. मामले की गहन जांच की गई. एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि लाश निकालने की बात नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने कब्र खोद दिया है औऱ उससे लाश निकाल लिया है. जादू टोना का भी लोग शक कर रहे हैं. 


चौकीदार को यहां पर ड्यूटी में लगाया गया है. निश्चित रूप से यहां पर लगता है कि कोई अंधविश्वास का मामला है. कब्र के ऊपर का भाग खोदा हुआ है. अपने स्तर से देख रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को भी अपने स्तर से पता करने को कहा गया है कि क्या मामला है. कोई जानवर की हरकत है या किसी आदमी की हरकत है. इसको हमलोग देख रहे हैं. बाकी  कहीं कोई दिक्कत नहीं है स्थिति सामान्य है.