DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट को लेकर दायर बीजेपी की याचिका पर सुनवाई के दौरान सीएम कमलनाथ, राज्यपाल और विधानसभा के स्पीकर को नोटिस जारी किया है.
कोर्ट ने तीनों से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के नहीं होने के कारण आज फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई नहीं हो पाई. इस पर बुधवार को सुनवाई होगी.
शिवराज सिंह चौहान ने दायर की थी याचिका
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत 10 विधायकों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. भाजपा ने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार बहुमत खो चुकी है और कांग्रेस को सरकार चलाने का संवैधानिक अधिकार नहीं है. इस स्थिति में तत्काल विधानसभा फ्लोर टेस्ट कराया जाए.
16 मार्च को नहीं हुआ फ्लोर टेस्ट
कमलनाथ सरकार का 16 मार्च को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना था, लेकिन कमलनाथ ने राज्यपाल को लेटर लिखा कि मौजदा हालात में फ्लोर टेस्ट संभव नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है. मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अब 26 मार्च को होगी. बता दें कि कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जिसके कारण कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आ गई है और बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है.