राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ओवैसी ने कहा- खैरात की जरूरत नहीं

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ओवैसी ने कहा- खैरात की जरूरत नहीं

DELHI: राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले पर सभी राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है. लेकिन एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया है और कहा कि खैरात की जरूरत नहीं है.

मस्जिद खुद बना सकते है

सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में 5 एकड़ जमीन देने का निर्देश सरकार को दिया है. इसपर ओवैसी ने कहा कि हम अपने अधिकार के लिए लड़ रहे थे. 5 एकड़ जमीन की खैरात की जरूरत नहीं है. मुस्लिम लोग गरीब हैं, तो क्या हुआ पैसा जुटाकर मस्जिद भी बना सकते हैं.  5 एकड़ जमीन को नहीं लेना चाहिए. यह देश हिन्दुराष्ट्र क रास्ते पर जा रहा है. पहले देश में एनआरसी और उसके बाद यह फैसला आया है. 


कोर्ट से भी हो सकती है चूक

ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद नहीं गिरती तो फैसला क्या आता है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरह हम भी फैसले से सहमत नहीं हैं. कोर्ट से भी चूक हो सकती है. जिन्होंने बाबरी मस्जिद को गिराया, उन्हें ट्रस्ट बनाकर राम मंदिर बनाने का काम दिया गया है. हमें हिंदुस्तान की संविधान पर भरोसा है. बता दें कि ओवैसी को छोड़कर किसी नेता ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल नहीं उठाया है. लेकिन ओवैसी यहां पर भी राजनीति करते हुए नजर आ रहे हैं.