सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के घर पर बमबाजी, राम मंदिर पर सुनाया था फैसला

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के घर पर बमबाजी, राम मंदिर पर सुनाया था फैसला

DESK : राम मंदिर पर फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस के घर पर बमबाजी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है. 


दरअसल, प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के हाशिमपुर मोहल्ले स्थित सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अशोक भूषण के पैतृक मकान पर सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे  बमबाजी हुई है. बताया जाता है कि जस्टिस अशोक भूषण परिवार के साथ कैंट थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रहते हैं. हाशिमपुर के पैतृक मकान में उनके भाई और इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल भूषण परिवार समेत रहते हैं.


अनिल भूषण के मुताबिक, तेज धमाके के साथ दो बम फोड़े गये थे. धमाके की आवाज सुनकर जब वे बाहर निकले तब तक बाइक सवार बदमाश फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस सड़क पर लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.