सुप्रीम कोर्ट के गेट के सामने महिला और पुरुष ने खुद को लगाई आग, RMLH में भर्ती

सुप्रीम कोर्ट के गेट के सामने महिला और पुरुष ने खुद को लगाई आग, RMLH में भर्ती

DELHI: खबर दिल्ली से आ रही है जहां सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक महिला और एक पुरुष ने जान देने की कोशिश की है। दोनों ने खुद को आग लगा ली जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों महिला और पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर D से अंदर घुसने की कोशिश की थी। उनके पास किसी तरह का आईडी नहीं था जिसके कारण वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके के बाद दोनों ने खुद को आग लगा ली। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस वैन से दोनों को राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया। दोनों को ऑस्पिटल में एडमिट कराया गया है। 


वही घटनास्थल से पुलिस ने एक बोतल बरामद किया है। आशंका जतायी जा रही है कि बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर दोनों सुप्रीम कोर्ट के बाहर आए थे और जब सुरक्षा कर्मियों ने अंदर जाने से रोक दिया तब बोतल से रखे ज्वलनशील पदार्थ को उड़ेलकर दोनों ने खुद को आग लगा ली। दोनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।