ARARIA: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए ईवीएम और वीवीपैट के वोटों के सौ फिसदी मिलान को लेकर दायर सभी याचिकाओं का खारिज कर दिया। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग को कई दिशा निर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अररिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि बैलेट पेपर को लूट-लूटकर राज करने वाले अब ईवीएम को बदनाम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के हर नेता ने ईवीएम को लेकर जनता के मन में संदेह पैदा करने का पाप किया है लेकिन देश के लोकत्रंत्र और बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की ताकत देखिए, आज सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लुटने का इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका दिया कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।
उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के इंडी गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और ना ही लोकतंत्र की परवाह है। ये वो लोग हैं जिन्होंने दशकों तक बैलेट पेपर के बहाने लोगों का और गरीबों का अधिकार छीना। पहले पोलिंग बूथ और बैलेट पेपर लूट लिए जाते थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज साफ कर दिया है कि बैलेट पेपर वाला पुराना दौर वापस लौटकर नहीं आएगा। आज पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की, भारत के चुनाव प्रक्रिया की, चुनाव में तकनीक के उपयोग की सराहना कर रही है, तब ये लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए ईवीएम को बदनाम करने में लगे हुए हैं। इन लोगों ने लोकतंत्र के साथ लगातार विश्वासघात करने की कोशिश की है।