सुपौल से बड़ी खबर: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, बारिश में नहाने के दौरान घटना

सुपौल से बड़ी खबर: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, बारिश में नहाने के दौरान घटना

SUPAUL: सुपौल के मरौना प्रखंड के कमरैल पंचायत में पानी भरे गड्ढे में चार बच्चियां डूब गयी। जिनमें 3 बच्चियों की मौत हो गयी है। जबकि एक बच्ची को किसी तरह गांव वालों ने बचा लिया। अन्य को बचा पाने में उन्हें सफलता नहीं मिली। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


बताया जाता है कि कमरैल पंचायत के सिरखरिया गांव में बारिश के दौरान नहाने के क्रम में 4 बच्चियां गांव में पानी भरे गड्ढे में डूब गये। जब तक लोग कुछ समझ पाते तीन बच्चियों की मौत हो चुकी थी। जबकि स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्ची की जान बच गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मरौना थाने की पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। 


स्थानीय लोगों की माने तो चारों बच्चियां भैंस चराने के क्रम में खेत के तरफ गई थी। इसी दौरान चारों बच्चियां खेत के बगल में गहरे चांप में जमा बारिश के पानी में नहाने लगे। नहाने के क्रम में चारों बच्चियां दलदल में फंस गई। तभी बच्चियों के रोने की आवाज सुनकर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंच गये। लोगों ने चारों बच्चियों की काफी खोजबीन की। 


पानी मे डूबते बच्चियों को बचाने की भरपूर कोशिश की गई। किसी तरह एक बच्ची को पानी से बाहर निकाला जा सका। लेकिन तीन की मौत हो चुकी थी। 3 शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मृत बच्चियों में राजलाल यादव के 10 साल की पुत्री मंजू कुमारी, 12 साल की पुत्री अंजली कुमारी और अरविंद कुमार की पुत्री ललिया कुमारी शामिल हैं।