SUPAUL: बड़ी खबर सुपौल से है जहां गुस्साए भीड़ ने थानेदार की जमकर पिटाई कर दी. किसी ने थानेदार की पिटाई का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. मामला सुपौल के छातापुर की है.
बताया जाता है कि छातापुर में मंगलवार को सड़क हादसे के बाद लोगों ने बाइक सवार को बंधक बना लिया. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने बाइक सवार को छोड़ दिया पर बाइक जब्त कर लिया था.
इसी दौरान छातापुर थानाध्यक्ष राघव शरण बाइक लेने गांव पहुंचे जिसके बाद वहां मौजूद लोगों से बहस हो गई. थानाध्यक्ष ने एक शख्स को पीट दिया. शख्स की पिटाई के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां मौजूद युवकों और महिलाओं ने थानेदार की धुनाई कर दी.
थानेदार को पिटता देख पुलिस वहां से चली गई पर कुछ ही देर बाद महिला पुलिस की टीम लेकर दोबारा उस गांव में पहुंची और घर में घुसकर लोगों की पिटाई कर दी जिसमें महिलाएं समेत कई लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश का महौल है. लोग थानेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.