सुपौल में महिला के साथ गैंगरेप, हथियार के बल पर 4 लोगों ने घटना को दिया अंजाम

सुपौल में महिला के साथ गैंगरेप, हथियार के बल पर 4 लोगों ने घटना को दिया अंजाम

SUPAUL: इस वक्त की बड़ी ख़बर सुपौल से है, जहां एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. महिला के पति और सास के सामने 4 दरिंदों ने उसके साथ हैवानियत की है. घटना छातापुर थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति और सास के साथ देर रात मेला देखने गई थी. मेला जहां लगा था उससे पहले पुल के पास 4 युवकों ने हथियार दिखाकर उन्हें घेर लिया. आरोपियों ने महिला के पति को लाठी-डंडों से पीटकर उसका सिर फोड़ दिया और हाथ भी तोड़ दिया. उसके बाद महिला की सास के साथ भी मारपीट की. बदमाशों ने पति का मोबाइल और चेन छीन लिया. लूटपाट के बाद बदमाशों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले में परसा बीरबल निवासी पप्पू राम, इनरदेव राम को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.