SUPAUL : सुपौल सदर अस्पताल मंगलवार की देर शाम उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब दो पक्षों के बीच यहां जमकर मारपीट हुई। खूनी संघर्ष की वजह से अस्पताल में हर तरफ खून फैल गया। बाद में सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
दरअसल यह पूरा मामला एक मुखिया समर्थक के बेटे पर हमले से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि महेशपुर गांव के मौजूदा मुखिया के एक समर्थक के बेटे पर कुछ लोगों ने हमला किया था। इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया इसके बाद गांव में विवाद शुरू हुआ था। मौजूदा मुखिया के समर्थक के मोहम्मद मसीर अपने बेटे का इलाज कराने सुपौल सदर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन गांव से शुरू हुआ विवाद अस्पताल तक जा पहुंचा और अस्पताल में भी खूनी संघर्ष छिड़ गया।
अस्पताल में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि मोहम्मद मसीर के बेटे के ऊपर पूर्व मुखिया के बेटे और उसके समर्थकों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हंगामे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में आगे की छानबीन जारी है।