1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Tue, 25 Oct 2022 09:51:48 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL/AURANGABAD: बिहार के सुपौल और औरंगाबाद जिले में युवती की लाश नहर से मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सुपौल में अज्ञात युवती की सिर कटी लाश मिलने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया है तो वही औरंगाबाद में नहर से बरामद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। दोनों मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है।
सुपौल से इस वक्त की एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुपरिया वार्ड संख्या एक स्थित भेंगा धार में एक 20 वर्षीय अज्ञात युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सिर कटी महिला की लाश बरामद हुई है। शव को कुत्तों ने नोच डाला है। सुपौल सदर अस्पताल में बरामद शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया जिसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
वहीं औरंगाबाद में भी नहर से एक 18 साल की युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। बताया जाता है कि प्रेम-प्रसंग को लेकर परिजनों ने युवती की फटकार ललगायी थी जिससे गुस्सा होकर वह दाउदनगर स्थित पुल से नहर में कूद गई थी। घटना के 48 घंटे बाद शव नहर से बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।