सुधाकर सिंह को पागलखाना जाने की जरूरत ! बोले जयंत राज - पर्सनल स्तर पर करवाएंगे इलाज

सुधाकर सिंह को पागलखाना जाने की जरूरत ! बोले जयंत राज - पर्सनल स्तर पर करवाएंगे इलाज

PATNA : अपने ही सरकार को कठघड़े में खड़ा करने वाले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर जेडीयू काफी सख्त है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा समय - समय पर इनके ऊपर जोरदार हमला किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता जयंत राज द्वारा सुधाकर सिंह पर निजी हमला बोला गया है। जयंत राज ने राजद विधायक को आगरा जाने की जरूरत है। 


दरअसल, राजद के नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह लगातार हमलावर हैं। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलने से कोई भी मौका नहीं चूकते हैं। यही वजह है कि वह सीएम को इशारों ही इशारों में उन्होंने भीख मांगने वाला बता दिया था। जिसके बाद इसको लेकर जेडीयू के तरफ से राजद पर दवाब बनाकर सुधाकर को पार्टी से बाहर निकलवाने की मांग की जा रही है।  हालांकि, तेजस्वी यह साफ़ कर चुके हैं की इनके ऊपर कोई भी कार्रवाई लालू यादव ही कर सकते हैं और इसको लेकर हम उनसे बात करेंगे। जिसके बाद अब इसको लेकर एक बार फिर से जेडीयू के तरफ से सुधाकर पर हमला बोला गया है। 


जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने कहा कि, कुछ लोग का काम है बेमतलब का कुछ न कुछ बोलते रहना और वही काम सुधाकर सिंह कर रहे हैं। यदि वो इसी तरह बेमतलब का बोलते रहते हैं तो उनको कुछ इलाज करवाने की जरूरत है और यदि यहां  यानी  बिहार में उनका इलाज नहीं संभव हो रहा है तो वह आगरा भी जा सकते हैं और अपना इलाज करवा कर वापस लौट सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वो आगरा मन थोड़ा घूम लेंगे तो उनका दिमाग शांत हो जाएगा। 


इसके आगे जयंत राज ने कहा कि, सरकार तो उनके इलाज का व्यवस्था नहीं कर सकती।  लेकिन, यदि उनको जरूरत हो तो मैं खुद अपने तरफ से उनका इलाज करवा दूंगा। हालांकि, उन्होंने यह बात दोहराया की इनके ऊपर कार्रवाई करने को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सबकुछ साफ़ कर दिया है। उन्होंने कह दिया है इनके ऊपर जल्द ही फैसला होगा। 


गौरतलब हो कि, महागठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लगातार जहर उगलने वाले आरजेडी विधायक के सुधाकर सिंह के ऊपर एक्शन लेने का भरोसा तो तेजस्वी लगातार दे रहे हैं. लेकिन सुधाकर सिंह के खिलाफ फिलहाल कोई भी कार्रवाई नहीं दिखी है जनता दल यूनाइटेड के खिलाफ एक्शन के लिए दबाव बना रहा है। इसके बाद अब एकबार फिर से यह बयान दिया गया है।