सुधाकर सिंह के मामले में नीतीश ने तेजस्वी के पाले में डाली गेंद, बोले.. आरजेडी का अंदरूनी मामला, मैं नोटिस नहीं लेता

सुधाकर सिंह के मामले में नीतीश ने तेजस्वी के पाले में डाली गेंद, बोले.. आरजेडी का अंदरूनी मामला, मैं नोटिस नहीं लेता

PATNA : आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के बयान को लेकर महागठबंधन में चल रही बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। देखा जाए तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सुधाकर सिंह के मामले में गेंद तेजस्वी यादव के पाले में डाल दी है। सुधाकर सिंह के बयान को लेकर सवाल किए जाने पर नीतीश कुमार ने कहा है कि यह आरजेडी का मामला है। नीतीश कुमार ने कहा है कि कोई क्या बोल रहा है यह तो वही लोग बता सकते हैं।


नीतीश कुमार ने कहा कि कोई क्या बोलता है यह तो वही लोग बताएंगे ना। यह तो इंटरनल पार्टियों का चीज है, जब सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं तो किसी भी पार्टी में इंटरनली जब कोई बोलता है तो पार्टी वाले ही ना उसको देखेंगे और हम तो उसको नोटिस भी नहीं लेते हैं। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि हम नोटिस भी नहीं लेते हैं। इन सब बातों का कोई बहुत मतलब नहीं है, इसका कोई अर्थ नहीं है.. झूठ मुठ कर खाली प्रचार हो जाता है.. इसीलिए ना सबको मौका मिलता है। हम तो आप सब लोगों का अभिनंदन ही न करते हैं।