बेगूसराय में युवक ने गोली मारकर की खुदकुशी, पत्नी से चल रहा था विवाद

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Tue, 17 Dec 2019 02:34:48 PM IST

बेगूसराय में युवक ने गोली मारकर की खुदकुशी, पत्नी से चल रहा था विवाद

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बड़ी खबर बेगूसराय से आ रह है, जहां परिवारीक कलह से तंग आकर युवक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया.  

घटना नगर थाना इलाके  के हार्रख वार्ड नंबर 12 की है. मृतक की पहचान शिव शंकर सिंह के बेटे अमन कुमार उर्फ अन्नू के रूप में की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

बताया जाता है कि मृतक अन्नू और उसकी पत्नी का लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसे लेकर वह परेशान रहता था. मंगलवार की सुबह अन्नू ने खुद को कमरे में बंद करके गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने घर के दरवाजे तोड़कर अन्नू को बाहर निकाला पर तब तक उसकी मौत हो गई थी.