सुबोधकांत के बयान पर भड़की बीजेपी, कहा.. पीएम के खिलाफ ऐसा बयान स्वीकार नहीं

सुबोधकांत के बयान पर भड़की बीजेपी, कहा.. पीएम के खिलाफ ऐसा बयान स्वीकार नहीं

DESK: अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह में पार्टी के नेता सुबोधकांत सहाय ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपतिजनक बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की है. इधर, सुबोधकांत सहाय के इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


झारखण्ड की राजधानी रांची से 3 बार के विधायक सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र का नाम लेते हुए कहा कि “मुझे तो लगता है कि हिटलर का सारा इतिहास इसने पार कर लिया। हिटलर ने भी ऐसी ही एक संस्था बनाई थी, उसका नाम था खाकी। सेना के बीच में उसने बनाया था। मोदी हिटलर की राह चलेगा, तो हिटलर की मौत मरेगा। ये याद रखो। ये देश कांग्रेस पार्टी के शहीदों की परंपरा की पार्टी है.”


प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के खिलाफ कंग्रेस विधायक सुबोधकांत सहाय के आपत्तिजनक बयान पर भाजपा ने जोरदार विरोध जताया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला कहा ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी स्वीकार नहीं किया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने जानबूझ कर अपने नेताओं से इस तरह की बयानबाजी कराई है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने ही उन्हें इस तरह से अपमानजनक टिप्पणियां करने के लिए उकसाया है।“


सुबोधकांत सहाय के बयान के बाद कांग्रेस बैकफूट पर नजर आ रही है. कांग्रेस आलाकमान की ओर से अब तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. ऐसे में एक ओर प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से पूछ-ताछ कर रही है. तो दूसरी ओर अपने नताओं के बयान पर फंसती नजर आ रही है. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि सुबोधकांत सहाय के बयान को कांग्रेस पार्टी कैसे डिफेंड करती है.