PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व सांसद सुभाष यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों के मामले में सफाई दी है। सुभाष यादव ने फर्स्ट बिहार से बातचीत में कहा है कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है। सुभाष यादव के मुताबिक उन्होंने जमीन के मामले में जो भी लेनदेन किया उसका पूरा रिकॉर्ड उनके पास है। सुभाष यादव ने कहा है कि 32 लाख रुपए उन्होंने अकाउंट में ट्रांसफर किए इसका पूरा डिटेल भी उन्होंने सार्वजनिक किया है।
सुभाष यादव ने कहा है कि उनके खिलाफ जो आरोप लगाया गया है, वह बिल्कुल मनगढ़ंत है। उन्होंने इस मामले में आरोप लगाने वाले युवक के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने की भी बात कही है। सुभाष यादव का कहना है कि उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। बकौल सुभाष यादव पशुपालन घोटाले में जैसे मामले में भी उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी और अब उन्हें बेवजह जमीन के इस मामले में फंसाया जा रहा है।
सुभाष यादव ने कहा है कि अगर उनकी बात पर किसी को भरोसा नहीं है तो पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करा ली जाए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सुभाष यादव ने कहा है कि जिस तरह जनता दरबार में पहुंचे युवक ने उनके ऊपर आरोप लगाए हैं इससे उनकी छवि धूमिल हुई है। इस मामले में वह मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे। आपको बता दें कि जनता दरबार में पहुंचे एक युवक ने आज आरोप लगाया था कि सुभाष यादव के साथ जमीन खरीद बिक्री को लेकर जो बातचीत और लेन-देन हुई उसमें 60 लाख रुपए सुभाष यादव ने रख लिए।