सुबह-सुबह लालू यादव के लिए हवन, RJD ने महामृत्युंजय जाप कर लंबी उम्र की दुआ मांगी

सुबह-सुबह लालू यादव के लिए हवन, RJD ने महामृत्युंजय जाप कर लंबी उम्र की दुआ मांगी

PURNIA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में भले ही सुधार आई हो, लेकिन उनके समर्थक लगातार लालू के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं। इसी बीच बिहार के पूर्णिया जिले से एक खबर सामने आई है, जहां लालू यादव के लिए नवीन नगर स्थित युवा राजद कार्यालय में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने महामृत्युंजय जाप और हवन कर लालू के लंबी उम्र की दुआ मांगी और जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 



सीमांचल के प्रख्यात आचार्य तिवारी बाबा ने बताया कि इस यज्ञ के माध्यम से लालू यादव के स्वास्थ के लिए दुआएं मांगी गई है। उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द स्वस्थ होकर सबके बीच लौटेंगे। युवा राजद के जिला अध्यक्ष ने बताया कि गरीबों के मसीहा लालू यादव के लिए सभी युवा कार्यकर्ताओं ने आज हवन किया है, ताकि वो जल्द से जल्द स्वस्थ होकर सभी के बीच लौटे। 



हालांकि, अब लालू प्रसाद यादव के हेल्थ को लेकर घबराने वाली कोई बात नहीं है। लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती ने लालू की मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की है, जिसमें लालू कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। उन्होंने लोगों से ये भी अपील की है कि भ्रामक ख़बरों पर ध्यान न दें। फिलहाल लालू प्रसाद यादव की तबीयत में काफी सुधार आया है।