बिहार में सीनियर लैब टेक्नीशियन समेत कई पदों पर भर्ती आवेदन तिथि बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

बिहार में सीनियर लैब टेक्नीशियन समेत कई पदों पर भर्ती आवेदन तिथि बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

PATNA : बिहार में सीनियर लैब टेक्नीशियन समेत कई पदों पर भर्ती आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है. 70 पदों पर चल रही रिक्तियों के लिए आवेदन प्रकिया की तारीख 30 अप्रैल को खत्म हो रही थी. लेकिन कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन को लेकर  आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला करते हुए  30 अप्रैल से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है.

बता दें कि ये तारीख दूसरी बार बढ़ाई गई है. स्वास्थ्य समिति ने लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण पहले ही एक बार आवेदन की आखिरी तिथि 09 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया था, लेकिन लॉकडान बढ़ने के कारण दूसरी बार आवेदन की तारीख फिर बढ़ा दिया गया है. 

आवेदन की तारीख-

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 20 मार्च 2020

आवदेन की आखिरी तारीख दोबार बढ़ाने पर - 15 मई 2020

 पदों की संख्या-70

सीनियर लैब टेक्निशियन - 20

क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट -21 

मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता- 29 पद


शैक्षिक योग्यता-
 सीनियर लैब टेक्निशियन- B.Sc/ M.Sc
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट- पीजी (प्रासंगिक अनुशासन)
मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता - PG (सामाजिक कार्य)


आवेदन शुल्क -
अनारक्षित, ओबीसी और बीसी (पुरुष) के लिए -500 रुपएअनारक्षित, ओबीसी और बीसी (महिला) के लिए -250 रुपए, एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए -250 रुपए