सरकार का अकाउंट हुआ खाली, मुआवजा राशि का चेक बाउंस

सरकार का अकाउंट हुआ खाली,  मुआवजा राशि का चेक बाउंस

BEGUSARAI : आये दिन खबरें मिलती रहती हैं कि किसी सामान्य व्यक्ति का चेक बाउंस हो गया. लेकिन बेगूसराय में एक ऐसा मामला सामने आय है जहां प्रशासन द्वारा दिया गया चेक ही बाउंस कर गया. चेक बाउंस होने से लाभार्थी ने सदर सीओ को लीगल नोटिस जारी कर दिया क्योंकि चेक सदर सीओ द्वारा ही निर्गत किया गया था. लीगल नोटिस के तहत लाभार्थी ने एक हफ्ते के अंदर चेक में वर्णित राशि चार लाख रुपये व नौ प्रतिशत वार्षिक दर से सूद के साथ भुगतान करने की मांग की है. 


मामला है कि लोहियानगर ओपी के आनंदपुर मोहल्ले निवासी स्व. सन्नी कुमार की पत्नी खुशबू देवी के नाम से सदर अंचलाधिकारी ने तीन जुलाई को चार लाख रुपये का चेक निर्गत किया था. खुशबू देवी ने बताया कि चेक को भुगतान के लिए बैंक में प्रस्तुत किया तो बैंक खाते में अपर्याप्त रकम होने के कारण चेक बाउंस कर गया. बैंक ने रिपोर्ट में 27 जुलाई को अपर्याप्त राशि का प्रतिवेदन भी निर्गत किया है. 


नाराज होकर लाभार्थी ने अब सदर सीओ के नाम एक लीगल नोटिस ही भेज दिया. नोटिस में उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सूद समेत चेक में वर्णित राशि का ससमय भुगतान नहीं किया जाता है तो सक्षम न्यायालय में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं मामले की जानकारी जब डीएम अरविन्द कुमार वर्मा को मिली तो वो भी हैरान रह गए. उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात भी कही. 


हम आपको बता दें कि सड़क हादसे में सन्नी कुमार समेत एक अन्य की मौत हो गयी थी. सदर सीओ द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का चेक निर्गत किया गया था. इसके बाद जब सन्नी कुमार की पत्नी ने चेक को भुगतान के लिए बैंक में प्रस्तुत किया तो बैंक द्वारा बताया गया कि अपर्याप्त राशि होने के कारण चेक बाउंस कर गया है.