PATNA : सृजन घोटाले के तीन साल पूरे होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को बधाई दी है। तेजस्वी यादव ने सियासी तंज कसते हुए इन दोनों नेताओं पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा है कि 3300 करोड़ के सृजन घोटाले की तीसरी वर्षगाँठ पर मुख्यमंत्री नीतीश जी और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी को बधाई। 3 साल की CBI जाँच, बीच में जाँचकर्ताओं का तबादला, मुख्य आरोपी अभी भी फ़रार, 3300 करोड़ की कोई वसूली नहीं। नीतीश जी, बताए सरकारी खजाने का ये 3300 करोड़ कौन लौटाएगा?
कोरोना टेस्टिंग पर निशाना
तेजस्वी यादव ने बिहार में कोरोना का हालात को लेकर भी निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि जाँच के नाम पर बिहार सरकार लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। वास्तविक संक्रमित लोगों की जाँच नहीं और जिन्होंने जाँच ही नहीं कराई उनकी कागजों पर संख्या बढ़ाने के लिए फर्ज़ी जाँच। अब फर्ज़ी आँकड़ो से नीतीश कुमार कोरोना से लड़ेंगे।
तेजस्वी विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश सरकार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। वह चुनाव के सृजन घोटाले कि चर्चा कर बिहार की जनता को नीतीश सरकार की कमजोर कड़ी की याद दिलाना चाहते हैं।