1st Bihar Published by: AJIT Updated Fri, 25 Nov 2022 01:40:02 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: खबर भागलपुर से आ रही है, जहां सीबीआई की टीम ने डीआरडीए में लिपिक अरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अरुण कुमार सिंह सृजन घोटाले मामले में आरोपी है, जिसे पहले ही उसके पद से बर्खास्त किया गया था। लेकिन सीबीआई की टीम ने आज बड़ा एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मामला भागलपुर के चर्चित सृजन घोटाले का है। इस मामले में अरुण कुमार सिंह की भी संलिप्तता बताई गई थी। सीबीआई की टीम ने जब जांच की तो पता चला कि वह इस मामले में आरोपी है। इसके बाद उसे डीआरडीए में लिपिक के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। हालांकि उस वक्त उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। लेकिन आज यानी शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने अरुण कुमार सिंह को प्राण वती लेन स्थित उसके ही आवास से गिरफ्तार किया है।
सीबीआई की टीम आरोपी अरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई। जांच पूरी होते ही सीबीआई की टीम उसे लेकर पटना रवाना हो गई। फिलहाल आगे की भी कार्रवाई जारी है।