अध्यक्ष बनते ही एक्शन में नंदकिशोर: सदन में सवालों का बैठकर जवाब दे रहे थे मंत्री, स्पीकर ने टोका- उठकर न जवाब दीजिएगा

अध्यक्ष बनते ही एक्शन में नंदकिशोर: सदन में सवालों का बैठकर जवाब दे रहे थे मंत्री, स्पीकर ने टोका- उठकर न जवाब दीजिएगा

PATNA: बिहार विधानसभा का स्पीकर बनने के बाद नंदकिशोर यादव एक्शन में आ गए हैं। विधानसभा में आज एक ऐसा नजारा सामने आया कि सभी हैरान रह गए। विधानसभा में सरकार की तरफ से मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव सवालों का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने बैठे बैठे विपक्षी विधायक के सवाल का जवाब दिया तो स्पीकर नंदकिशोर यादव ने उन्हें सदन की गरिमा याद दिलाई और उठकर जवाब देने को कहा।


दरअसल, बिधानसभा में राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में कब्रिस्तानो की घेराबंदी का मामला विधायकों ने उठाया। सदन में कब्रिस्तानों की घेराबंदी का मामला उठाने वालों में विपक्ष के साथ साथ पक्ष के विधायक भी शामिल थे। सत्ताधारी बीजेपी के विधायक कृष्णनंदन पासवान ने सदन में कब्रिस्तान की घेराबंदी से जुडा सवाल उठाया और सरकार से जवाब मांगा।


बीजेपी विधायक ने कहा कि मेरे सवाल का जवाब मंत्री की तरफ से दिया जा चुका है लेकिन आपके माध्यम से मंत्री से आग्रह है कि जिलाधिकारी के प्राथमिकता सूची में जोड़कर कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई जाए। विधायक के सवाल का मंत्री विजेन्द्र यादव ने बैठे बैठ ही जवाब दे दिया और कहा कि हो जाएगा। जिसपर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने उन्हें टोका और कहा कि, ‘ठीक है लेकिन खड़ा होकर न बोलिएगा’। जिसके बाद मजबूरी मे मंत्री जी को खड़ा होकर जवाब देना पड़ा।