PATNA: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी गुस्से से लाल हो गए जब सारण के पुलिस अधिकारियों ने उनका फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद वो खुद थाने पहुंच कर पुलिस अधिकारीयों की जामकर क्लास लगा दी। दरअसल, वे लीची तोड़ने पर दो बच्चों की हत्या कर कुएं में फेंकने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों को फोन कर रहे थे। लेकिन थाने से लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों तक ने उनका कॉल रिसीव नहीं किया। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत डीजीपी से की। और कहा अगर बच्चों की हत्या मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने फेसबुक पर भी एक पोस्ट शेयर कर नाराजगी जाहिर की है।
हत्या मामले में कार्रवाई की मांग
बताया जाता है कि मुकेश सहनी रविवार को भेल्दी थाना क्षेत्र के इस्सेपुर गांव पहुंचे थे। यहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे। जानकारी मिली की 12 मई को लीची तोड़ने पर दो बच्चों की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है। इसकी प्राथमिकी मृतक बच्चे रोहित और मुन्ना के स्वजनों ने दर्ज कराई थी। लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के इतने दिनों बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। स्वजनों ने मुकेश सहनी को बताया कि पुलिस इस मामले में लापरवाही कर रही है। इसके बाद पूर्व मंत्री ने थानेदार को फोन किया लेकिन वहां किसी ने जवाब ही नहीं दिया। इसके बाद डीएसपी और एसपी को भी उन्होंने फोन लगाया। लेकिन बार-बार फोन करने पर भी किसी ने भी फ़ोन रिसीव नहीं किया।
कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा
वहीं, ऐसे में मुकेश सहनी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुस्से में आकर थाना पहुंच गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। पूर्व मंत्री ने कहा कि जिले के अधिकारियों व थाने की मिलीभगत की वजह से इस केस को दबाया जा रहा है। घण्टों तक थाना परिसर में हंगामा चला। पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर 10 दिनों में इस मामले की कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।