एसपी साहेब ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवकों को थमाया फूल, 'जान है तो जहान है' का दिया संदेश

एसपी साहेब ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवकों को थमाया फूल, 'जान है तो जहान है' का दिया संदेश

SHEOHAR: शिवहर जीरो माइल चौक पर एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सड़कों पर बिना हेमलेट गाड़ी चलाने वाले युवकों को उन्होनें गुलाब देकर 'जान है तो जहान है' का पाठ पढ़ाते हुए हेमलेट पहनने की सलाह दी।


एसपी संतोष कुमार ने खुद युवकों और छात्रों को गुलाब का फूल  भेंट कर हेमलेट पहनने और जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी।इस दौरान उन्होनें करीब आधा दर्जन लोगों को बिना हेमलेट गाड़ी चलाने के लिए एक गुलाब का फूल भेंट किया गया। इस दौरान उन्होनें चार चक्का वाहन चालकों को सड़क पर वाहन चलाते सीट बेल्ट का प्रयोग करने की भी सलाह दी।


एसपी ने कहा कि आपका जीवन अनमोल है। सड़कों पर सावधानी से चले और अपनी आने वाले भावी जिंदगी को बचाएं। एसपी ने कहा कि आप खुद सोचें यह सब आप लोगों के  लिए ही है। उन्होनें बताया कि हम 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ये अभियान चला रहे हैं।