SP लिपि सिंह का कोर्ट ने माना अनुरोध, AK-47 रखने वालों की अब खैर नहीं

SP लिपि सिंह का कोर्ट ने माना अनुरोध, AK-47 रखने वालों की अब खैर नहीं

MUNGER : मुंगेर की एसपी लिपि सिंह के भेजे गए अनुरोध को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अब जिले के AK-47 बरामदगी के नौ मामलों के आरोपियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दी जाएगी।


AK-47 के सभी नौ मामलों में स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए एसपी लिपि सिंह ने डिस्ट्रिक जज को अनुरोध पत्र भेजा था। डिस्ट्रिक जज ने अनुरोध को स्वीकृति प्रदान करने के बाद कोर्ट निर्धारित कर कांडों को आवंटित कर दिया है। जिन नौ मामलों में स्पीडी ट्रायल चलना है। उसमें मुफस्सिल थाना के सात एवं कोतवाली तथा जमालपुर थाना का एक-एक मामला शामिल है।


बता दें कि अब तक 100 से अधिक नामजद और अप्राथमिकी अभियुक्त के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है। जबकि 50 से अधिक पर आरोप पत्र समर्पित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।एएसपी हरिशंकर कुमार AK-47 मामलों के अनुसंधानकर्ता  है।