BEGUSARAI : बिहार में इन दिनों लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ी हुई है. बेगूसराय में बिगड़े कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का सब्र का बांध टूट गया है. गिरिराज सिंह ने सबको सामने बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार को जमकर फटकार लगाई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दारू लेकर बेगूसराय में ह्त्या हो रही है. पुलिसवाले घर से औरत को खींच कर ले आते हैं. उन्होंने पुलिस कप्तान से कहा कि 'आप गलती को छुपाइये मत, आपके यहां अपराधी सिर चढ़कर बोल रहा है.'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुरूवार को अपने संसदीय इलाके में पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने कई लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उसके निवारण के लिए आश्वस्त किया. इसी क्रम में अपराध को लेकर भी उनका गुस्सा भड़का और उन्होंने एसपी को फोन कर सबके सामने जमकर डांट-फटकार लगाई. 4 फरवरी को फुलवरिया थाना इलाके के आरकेसी विद्यालय के पास एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोप है कि पुलिस ने उसे एक्सीडेंट साबित कर दिया. बरौनी थाना इलाके के रजवाड़ा गांव रहने वाले मृतक गौतम कुमार उर्फ प्रिंस कुमार के परिजनों से गिरिराज सिंह ने मुलाकात कर उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया.
प्रिंस हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई पर गिरिराज सिंह ने नाराजगी जताई. क्योंकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उसके परिजनों ने एसपी कार्यालय में हंगामा दिया था. जिसके बाद रात में पुलसीवाले घर से महिलाएं समेत 4 लोगों को लेकर गए और उन्हें जेल भेज दिया. इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष को कोर्ट में सदैव उपस्थित होने का आदेश भी जारी किया गया है. 24 घंटे की समय सीमा से ज्यादा तक आरोपितों को हाजत में रखने का आरोप लगा है.
हत्या के मामले के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 8 फरवरी को प्रदर्शन कर रहे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार ने नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा को शो कॉज करते हुए सभी उपस्थित होने का आदेश दिया है. साथ ही इस मामले में गिरफ्तार किए गए राजबाला बरौनी के नंद कुमार सिंह समेत अन्य चार आरोपियों को तत्काल बंध पत्र पर मुक्त करने का आदेश दिया है. फुलवरिया थाना कांड संख्या 14 / 2020 के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के संबंध में कुछ आक्रोशित लोग एसपी ऑफिस के सामने 8 फरवरी को प्रदर्शन कर रहे थे.
नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा के द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों के विरुद्ध अन्य धाराओं के अलावे सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए नगर थाना कांड संख्या 106 / 2020 दर्ज किया गया था. दर्शन कर रहे लोगों को 8 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. बावजूद इसके उन लोगों को मंगलवार को रिमांड के लिए पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया. रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष लाए जाने के बाद आरोपितों ने अपनी आपबीती मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार के सामने रखी. जिसके आधार पर न्यायालय ने अमरेंद्र कुमार झा को सदेह उपस्थित होकर कारण पृक्षा देने को कहा है. न्यायालय ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए इसकी एक प्रति बेगूसराय के पुलिस उप महानिरीक्षक को भी भेजने का आदेश दिया है.