सोनू सूद ने ट्रेन की गेट पर लटक कर किया सफर तो रेलवे ने लगाई फटकार, एक्टर ने कहा.. Sorry

सोनू सूद ने ट्रेन की गेट पर लटक कर किया सफर तो रेलवे ने लगाई फटकार, एक्टर ने कहा.. Sorry

DESK: हिन्दी और तमिल फिल्मों के बड़े अभिनेता सोनू सूद को ट्रेन की पायदान पर यात्रा करना महंगा पड़ गया। सोनू सूद को ट्रेन की गेट पर लटक कर यात्रा करने पर नॉर्दर्न रेलवे ने एक ट्वीट कर चेतवानी देते हुए कहा कि, इस तरह से यात्रा करना खतरनाक हो सकता है। कृप्या कर ऐसा न करें, इस प्रकार के वीडियो को शेयर करने से आपके प्रशंसकों के बीच गलत संदेश जा सकता है। इस पर सोनू सूद ने अपनी लगती स्वीकार की और ट्वीट कर सॉरी बोला।


दरअसल, सोनू सूद ने 13 दिसंबर को ट्विटर और फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड का लोकप्रिय गाना मुसाफिर हूं यारों, चल रहा था और सोनू सूद मस्ती में ट्रेन की पायदान पर बैठे दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद नॉर्दर्न रेलवे ने बॉलीवुड अभिनेता के इस वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, देश और दुनिया के लाखों लोगो के लिए आप आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार के वीडियों से आपके प्रशंसकों के बीच गलत संदेश जा सकता है। कृप्या कर ऐसा न करें,सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का लाभ उठाएं।


वहीं, अपने इस वीडियो पर रेलवे के तरफ से ट्ववीट किये जाने पर बॉलीवुड अभिनेता ने माफ़ी मांगते हुए  लिखा कि मैं क्षमा प्रार्थी हूं, बस यू ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब जिनकी ज़िन्दगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पर गुजरती है। अंत में सुद ने रेलवे की तारीफ करते हुए कहा कि इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए धन्यवाद।

 

बता दें कि, सोनू सूद के वीडियो को ट्विटर पर 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। सैकड़ों लोगों ने रिट्वीट भी किया है। वहीं फेसबुक पर 2 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो देखा है और 4 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया है। कुछ फैंस ने तो सोनू सूद को सावधान रहने तक की नसीहत दे डाली है।