Sonpur Mela 2024: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का भव्य आगाज, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने किया उद्घाटन

Sonpur Mela 2024: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का भव्य आगाज, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने किया उद्घाटन

HAJIPUR: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का बुधवार को आगाज हो गया। 13 नवंबर से शुरू होकर यह मेला आगामी 32 दिनों तक चलेगा। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने इस मेला का उद्घाटन किया।


 उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के साथ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा, सूचना एवं विज्ञान प्रावैधिकी विभाग के मंत्री सह सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह के अलावा स्थानीय सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे।


उदघाटन के मौके पर दोनों डिप्टी सीएम के साथ साथ सभी अतिथियों ने सभा को सम्बोधित किया और मेला की विरासत को आगे बढ़ाने की बात कही। बता दें कि 13 नवंबर से शुरू होकर आगामी 14 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बाहर से आए कलाकारों के साथ साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।


पर्यटन विभाग ने मेले को भव्य बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां की है। मेला में इस साल एक सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण किया गया है। पर्यटन विभाग की तरफ से बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए अत्याधुनिक स्विस कॉटेज का भी निर्माण कराया है, जिसमें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के व्यपक प्रबंध किए गए हैं।