सोनिया ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील

सोनिया ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील

 DESK: कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। वही ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने से स्थिति और भयावह हो गयी है। ब्लैक फंगस के बढ़ते केसों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंता जताई है। इसे लेकर सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और इस बीमारी से मरीजों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की अपील की।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में सोनियां गांधी ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने की भी बात कही। सोनिया ने कहा कि ''महामारी घोषित करने का मतलब यह है कि उपचार के लिए जरूरी दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित करना और मरीजों की मुफ्त देखभाल करना है। ''एम्फोटेरीसिन-बी इस बीमारी के उपचार के लिए जरूरी दवा है। ऐसी खबरें आ रही है कि बाजार में इस दवा की भारी कमी है। यह बीमारी का आयुष्मान भारत योजना व अन्य बीमा के तहत कवर नहीं है। ''म्यूकोरमाइकोसिस से प्रभावित हो रहे बड़ी संख्या में मरीजों को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की अपील सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की।