स्मैक पीने से मना करने पर छोटे भाई ने रेत डाला गला, बड़े भाई की हालत नाजुक, आरोपी फरार

स्मैक पीने से मना करने पर छोटे भाई ने रेत डाला गला, बड़े भाई की हालत नाजुक, आरोपी फरार

PURNEA: बिहार में भले ही पूर्ण शराबबंदी है लेकिन इसका विकल्प भी लोगों ने खोज निकाला है। शराब की जगह अब लोग स्मैक, गांजा, चरस, सुलेशन जैसे कई नशे का शिकार हो रहे हैं। नशे की लत के कारण बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है। आलम यह है कि नशे ने भाई को भाई का दुश्मन बना दिया है।


यह हम नहीं कह रहे बल्कि पूर्णिया की इस घटना से पता चलता है। घटना सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी नया टोला का है। जहां छोटे भाई को स्मैक पीने से मना करना बड़े भाई भारी पड़ गया। छोटे भाई ने धारदार हथियार से बड़े भाई का गला रेत डाला। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला सिर्फ इतना था कि बड़े भाई ने छोटे भाई को स्मैक पीने से मना कर दिया था। घायल बड़े भाई की पहचान दुखु शर्मा के रूप में हुई है।


घटना के संबंध में घायल दुखु शर्मा ने बताया कि उनके छोटे भाई वीरू शर्मा को स्मैक, गांजा जैसे नशे की लत लग गई थी। जिसके लिए वह उसे मना करता था । स्मैक पीने के लिए पैसा नहीं रहता तो अपने ही घर के साथ-साथ आसपास के घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम देता था। ऐसा करने से जो भी उसे मना करता है उससे व झगड़ने लगता था और मारपीट करने लगता था। 


दो दिन पहले भी उसके पास स्मैक पीने के लिए पैसे नहीं थे तब उसने घर में ही चोरी की। जब उसे बड़े भाई ने मना किया गया तो गालीगलौज करने लगा। देर रात जब खाना खाकर घर के बाहर बरामदे में दुखु शर्मा सो रहे थे तब रात के करीब 11 बजे छोटा भाई चाकू लेकर पहुंचा और बड़े भाई का गला रेत डाला। गंभीर रूप से घायल दुखु शर्मा को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है वही आरोपी मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।