GOPALGANJ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 दिसम्बर को अपने समाज सुधार अभियान की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से की. और आज CM नीतीश कुमार गोपालगंज में रहेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. नीतीश कुमार गोपालगंज में ही सारण प्रमंडल के तीन जिलों गोपालगंज, सिवान और छपरा के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार CM नीतीश सुबह 11 बजे गोपालगंज पहुंचेंगे. वे गोपालगंज हेलीकाप्टर से आएंगे.
जहां आज समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत सारण प्रमंडल के लिए गोपालगंज में ही उनकी सभा होनी है. शहर में मिंज स्टेडियम में मुख्यमंत्री जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे. बता दें इस आयोजन का मुख्य विषय नशामुक्त, शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह है. जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी और SP आनंद कुमार लगातार सभी तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे हैं. गोपालगंज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
बता दें कि गोपालगंज जिले में ही पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से एक के बाद एक कई लोगों की मौत हुई थी. गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से मौत के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अपनी सभा के जरिए इस नशे की बुराई बताएंगे और उनसे सामाजिक बुराइयों को छोड़ने की अपील करेंगे.