सीवान स्टेशन पर एक महिला ने बच्ची को दिया जन्म, पति के साथ अंबाला से छपरा लौट रही थी, महिला कांस्टेबल और छात्रा ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी

 सीवान स्टेशन पर एक महिला ने बच्ची को दिया जन्म, पति के साथ अंबाला से छपरा लौट रही थी, महिला कांस्टेबल और छात्रा ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी

SIWAN: अंबाला से छपरा अपने घर आने के दौरान एक गर्भवती महिला को सीवान रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। महिला अपने पति के साथ जनसेवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। सीवान रेलवे स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही दर्द बढ़ने लगी जिसके बाद चेन पुलिंग कर पति ने ट्रेन को रोका और यात्रियों की मदद से महिला को ट्रेन के बाहर निकाला।


स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की नजर जब उस पर गई तब उन्होंने युवक की मदद की और महिला को आरपीएफ पोस्ट कैंपस में लाया। जहां दर्द से कराह रही महिला की मदद के लिए जीआरपी की महिला कांस्टेबल ममता कुमारी और एक छात्रा की मदद से महिला का प्रसव करा लिया गया। जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। दोनों को फिलहाल सीवान सदर अस्पताल भेजा गया है। 


महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है। महिला छपरा के डोरीगंज की रहने वाली चंदन कुमार की पत्नी ज्योति है जो अंबाला से अपने घर छपरा लौट रही थी तभी सीवान स्टेशन से गाड़ी खुलते ही उसे प्रसव पीड़ा होनी शुरू हो गया। जिसके बाद महिला जीआरपी और यात्रा कर रही एक छात्रा की मदद से उसका सुरक्षित प्रसव हुआ। बेटी के जन्म के बाद चंदन और ज्योति काफी खूश हैं। फिलहाल जच्चा और बच्चा को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।