सीवान में तेजस्वी की 'जन विश्वास यात्रा', जनसभा को संबोधित कर फिर छपरा के लिए हो जाएंगे रवाना

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 Feb 2024 07:36:04 AM IST

सीवान में तेजस्वी की 'जन विश्वास यात्रा', जनसभा को संबोधित कर फिर छपरा के लिए हो जाएंगे रवाना

- फ़ोटो

SIWAN : बिहार के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा का आज तीसरा दिन है। तेजस्वी सीवान में जनसभा को संबोधित करेंगे, फिर यात्रा छपरा की ओर रवाना होगी। यात्रा के दूसरे दिन तेजस्वी यादव गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीवान पहुंचे। बुधवार शाम 7.30 बजे तेजस्वी का उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। गुरुवार सुबह 10 बजे तेजस्वी यादव सीवान में जनसभा को संबोधित करेंगे।


दरअसल, तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा पर हैं और अपनी यात्रा की शुरुआत में वो नीतीश कुमार के प्रति खासे नरम नजर आये थे। लेकिन, जैसे- जैसे तेजस्वी की यह सभा आगे बढ़ती गई उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। यही वजह है कि अब तेजस्वी यादव बिहार में एक बड़े नेता के तौर पर उभर कर आ रहे हैं। 


वहीं,  तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के बहाने भाजपा पर हमला कर रहें है और नाम सिर्फ नीतीश कुमार का लेते हैं। तेजस्वी यादव यह कह रहे है कि क्या नरेंद्र मोदी की गारंटी होगी कि नीतीश कुमार फिर नहीं पलटेंगे। नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव में सिर्फ इतना मामला है कि वह 17 साल बनाम 17 महीने की बात कर रहे हैं और रोजगार वाली बात, कि हमने कहा था कि 10 लाख रोजगार देंगे तो नीतीश कुमार ने कहा था कि कहां से दोगे।  बाद में जब वह सत्ता में साथ आए, वहीं नीतीश कुमार इनके साथ मिलकर लाखों लोगों को रोजगार दे रहे थे, उनकी सरकार दे रही थी। 


नीतीश कुमार ने शुरुआत में यह भी कहा था कि जब वह आरजेडी से अलग हो रहे थे तब लोग क्रेडिट ले रहे थे। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने सदन में ही साफ कर दिया था कि आपने हमको मौका दिया है लोगों के बीच जाने का और हम लोगों के बीच जाएंगे और यह बताएंगे कि 17 साल बनाम 17 महीने में क्या हुआ है. तेजस्वी यादव के सारे स्पीच पर ध्यान दिया जाए तो वह नीतीश कुमार पर कहीं भी उतने तल्ख नहीं दिख रहे हैं जितना कि वह बीजेपी के खिलाफ बोलते हुए नजर आए।