SIWAN: बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी शनिवार को 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' के क्रम में सीवान पहुंचे, जहां पहुंचने पर कई जगहों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। शनिवार को सहनी की यात्रा की शुरुआत टंडवा से हुई। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने साफ लहजे में चुनौती देते हुए कहा कि जो हमसे दुश्मनी करेगा, उसके लिए दिल्ली लंदन से भी दूर हो जाएगी।
उन्होंने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि सीवान में 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' के शुभारंभ पर उमड़ा जनसैलाब और लोगों का पार्टी के प्रति संकल्पित होकर समर्थन देने का संदेश साफ है कि निषादों ने तय कर लिया है कि जो हमारी सुनेगा उसकी हम सुनेंगे और जो हमारी नहीं सुनेगा उसकी हम नहीं सुनेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम किसी भी हाल में निषाद आरक्षण लेकर रहेंगे।
मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार पर पांच किलो अनाज देने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि पांच किलो अनाज दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि यह किसी की रहम नहीं है। यह देश के लोगों के पैसे से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी निषाद के बेटे को बैठा दो, हम 10 किलो अनाज मुफ्त देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए ही होती है।
उन्होंने कहा कि आज जाति के नाम पर देश में अमीरी और गरीबी है। एक वर्ग में जहां 90 प्रतिशत अमीर और 10 प्रतिशत गरीब है तो पासवान, निषाद वर्ग में 10 प्रतिशत अमीर और 90 प्रतिशत गरीब हैं। देश का संविधान एक है और एक प्रधानमंत्री है तो बिहार, यूपी और झारखंड के निषादों से धोखा क्यों? उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में जब निषादों को आरक्षण है, तो इन राज्यों में क्यों नहीं।
इसके बाद यह यात्रा सीवान-गोपालगंज मोड़, पटेल चौक, जेपी चौक, टेन भेड़िया बाजार, बड़हरिया, दीनदयालपुर, शहर कोला बाजार, कन्हौली, बसंतपुर, माघड़ मध्य विद्यालय होते हुए मैरवा घाम मछली बाजार पहुंची। सहनी ने इन सभी स्थानों पर उपस्थित हजारों लोगों के हाथ में गंगाजल देकर अपने हक और अधिकार तथा समाज की लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष करने का संकल्प दिलवाया।