ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला BIHAR: 19 करोड़ की लागत से औरंगाबाद में बनेगा अटल कला भवन, स्थानीय कलाकारों और युवाओं को मिलेगा मंच

सीवान में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, बिहार में मरीजों की संख्या हुई 503

1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 May 2020 07:07:17 PM IST

सीवान में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, बिहार में मरीजों की संख्या हुई 503

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोविड-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. सीवान के अंदर एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सीवान के बसंतपुर इलाके से 60 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही बिहार में कुल मरीजों की संख्या 503 हो गई है.


रविवार को मिले 22 मरीज
इससे पहले रविवार को जारी तीन और अपडेट के मुताबिक 21 मरीजों की पुष्टि की गई थी. जिसमें भागलपुर से 6, पश्चिम चंपारण से 5, पूर्वी चंपारण से 4, बक्सर से 3 मरीज सामने आये हैं. जबकि शिवहर, कैमूर और कटिहार से एक-एक नए मरीज मिले हैं.


NMCH में स्वस्थ हुए 74 मरीज
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक सबसे ज्यादा एनएमसीएच में 74 मरीज स्वस्थ हुए हैं. एम्स में 1, जेएलएनएमसीएच में 8, एएनएमसीएच में 2, सीवान डीएएमसीएच में 13, गोपालगंज सदर हॉस्पिटल में 2, छपरा सदर अस्पताल में 1, नवादा सदर हॉस्पिटल में 3, एएमएसएस बेगूसराय में 4 और नालंदा आइसोलेशन सेंटर में 11 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.


बिहार में 4 मरीजों की मौत
बिहार में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. बिहार में शनिवार को भी एक व्यक्ति की मौत हुई. पटना एनएमसीएच में सीतामढ़ी के रहने वाले 45 साल के एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि यह मरीज पहले से ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था. बता दें कि इससे पहले मुंगेर, वैशाली और मोतिहारी  के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत पहले ही हो चुकी है.


आइसोलेशन सेंटर में 379 मरीज भर्ती
बिहार में फिलहाल 379 केस एक्टिव हैं. जिन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. डॉक्टर उनकी इलाज कर रहे हैं. सूबे के तीन कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल एनएमसीएच, एएनएमसीएच और जेएलएनएमसीएच में 64 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में 305 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. जहां 2343 लोगों को क्वारंटाइन कर रखा गया है.


31 जिलों में फैला कोरोना, साढ़े 5 करोड़ लोगों का सर्वे
बिहार के 31 जिलों में कोरोना फैल चुका है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सूबे में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. बिहार में एक करोड़ 5 लाख 80 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है. जिसमें 5 करोड़ 76 लाख लोगों का सर्वे किया गया है. इनमें 3420 ऐसे व्यक्ति चिंहित किये गए हैं, जिन्हें बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है.


भारत में टूटा कोरोना रिकार्ड, एक दिन में मिले 2644 पॉजिटिव केस
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2644 नए मामले आए हैं. एक दिन में 83 लोगों की मौत हुई है. जिसके कारण मौत का आंकड़ा अब 1300 के पार हो गया है. देश में कुल संक्रमितों की बात करें तो इसकी संख्या 39980 हो गई है. भारत में ठीक होने वाले मरीजों की भी तादाद तेजी से बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 732 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं. जिससे ठीक होने वालों का आंकड़ा भी अब 10 हजार के पार हो गया है. भारत में 10632 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. फिलहाल देश में 28046 कोरोना केस एक्टिव हैं.


किस राज्य में कितने मरीज
आंध्र प्रदेश में 1525, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 43, बिहार में 503, चंडीगढ़ में 88, छत्तीसगढ़ में 43, दिल्ली में 4122, गोवा में 7, गुजरात में 5054, हरियाणा में 360, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 666 कोरोना पॉजिटिव हैं. झारखंड में 115, कर्नाटक में 601, केरल में 499, लद्दाख में 22, मध्य प्रदेश में 2846, महाराष्ट्र 12296, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 157, पुडुचेरी में 8, पंजाब में 772, राजस्थान में 2770, तमिलनाडु में 2757, तेलंगाना में 1063, त्रिपुरा में 4, उत्तराखंड में 59, उत्तर प्रदेश में 2487 और पश्चमि बंगाल में 922 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.