SIWAN : जिले के महादेवा थाना इलाके में अपराधियों ने लूट की एक घटना को अंजाम दिया है. अपराधी एक महिला से 4 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. मामला सामने आने के बाद पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना सीवान शहर के महादेवा थाना इलाके की है. जहां पकड़ी मोड़ के पास अपराधी एक महिला से 4 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बड़हरिया थाना के करबला की रहने वाली एक महिला अपने पति के साथ फेडरल बैंक से 4 लाख रुपये निकाल कर अपने घर जा रही थी. शहर के पकड़ी मोड़ के पास कुछ समान खरीदने के लिए उसके पति बाइक से उतरे और उसी वक्त बाइक सवार दो की संख्या में अपराधी पहुंचे और बैग छीनकर आराम से चलते बने.
इधर महिला के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर लोग उसकी तरफ दौड़े तबतक अपराधी काफी दूर निकल गए थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.