सीताराम येचुरी के बेटे की मौत पर BJP नेता ने की गलत टिप्पणी, कहा- 'चीन समर्थक के बेटे की चाइनीज वायरस से निधन', खुद भी हुए पॉजिटिव

सीताराम येचुरी के बेटे की मौत पर BJP नेता ने की गलत टिप्पणी, कहा- 'चीन समर्थक के बेटे की चाइनीज वायरस से निधन', खुद भी हुए पॉजिटिव

PATNA : सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे और पत्रकार आशीष येचुरी की कोरोना से मौत पर भी राजनीति हो रही है. बिहार भाजपा के बड़े नेता और पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि "चीन का समर्थक सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का चाइनीज कोरोना से निधन।" भाजपा नेता की इस ओछी टिप्पणी के बाद उनकी काफी निंदा हो रही है. 


बिहार भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी के इस ट्वीट के बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर निशाना बना रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि "ये गीधों की पार्टी है जो मौत पे भी जशन माना इनके खून में होती है." जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि "किसी व्यक्ति के बेटे की मृत्यु पर उसे ___________ की एक विशेष श्रेणी में निराशा होती है. आप हमेशा भाजपा में किसी पर इतना भरोसा कर सकते हैं ताकि वो जो बार इतना नीचे सेट करेंगे कि कोई सांप भी उसके नीचे नहीं जा सकेगा." 



गौरतलब हो कि सीताराम येचुरी के बड़े बेटे और पत्रकार आशीष येचुरी की मौत से पहले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी खुद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मेडिकल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे खुद से होम आइसोलेशन पर चले गए. वैसे डॉक्टरों की सलाह पर अपना इलाज भी चालू कर लिए हैं. सोशल मीडिया के माध्यम उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भी दी. इसके बाद उनके समर्थकों ने पूर्व विधायक के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की.



आपको बता दें कि सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी की उम्र लगभग 35 साल थीं. लगभग दो सप्ताह से उनका कोरोना का इलाज चल रहा था. स्थिति गंभीर होने के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका. आशीष के अलावा सीताराम येचुरी के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी है. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त की है. एक तरफ लोग इस पीड़ा को बांटने और कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, दूसरी तरफ इसमें ओछी घृणा की तस्वीरें सामने आ रही है.