गैंगवार में हुई कुख्यात इंदल महतो की हत्या, पुलिस ने हथियार के साथ 5 क्रिमिनल को दबोचा

गैंगवार में हुई कुख्यात इंदल महतो की हत्या, पुलिस ने हथियार के साथ 5 क्रिमिनल को दबोचा

SITAMARHI :  जिला पुलिस ने कुख्यात इंदल महतो हत्याकांड का पर्दाफाश किया है. सीतामढ़ी पुलिस को इस हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हथियार के साथ 5 बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है, जो इस गैंगवार में शामिल थे. इन अपराधियों के पास से 2 पिस्टल और 6 ज़िंदा कारतूस भी बरामद किये गए हैं.


सीतामढ़ी पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सोनबरसा निवासी कुख्यात ब्रजेश भारती सहित उसके चार रौशन कुमार, अनिल कुमार,सुधीर कुमार और चंदन पासवान को गिरफ्तार किया है. इन सभी के पास से दो पिस्टल,6 गोली, तीन चाकू पांच एंड्राइड मोबाइल और एक सिंपल मोबाइल बरामद किया गया है. साथ ही जिस चार चक्का वाहन क्वीड से अपराधी आये थे और पुलिस को देख कर भागना चाह रहे थे उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.


गिरफ्त अपराधियों में से ब्रजेश के पास से एक पिस्टल,7.65 का चार लोडेड गोली,रौशन ठाकुर के पास से एक देशी पिस्टल,एक लोडेड और एक गोली पॉकेट से बरामद किया गया है. वहीं अन्य तीनों के पास से चाकू बरामद किया गया है. सोनबरसा थाना और प्रखंड मुख्यालय परिसर के मध्य मुख्य सड़क किनारे सेंट्रल वाटर कमीशन के मकान के सामने चार चक्का से पहुंचे अपराधी किसी बड़े अपराध का योजना बना रहा था. इस दौरान पुलिस ने इन्हे अरेस्ट कर लिया.


थानाध्यक्ष गौड़ी शंकर बैठा ने बताया कि सोनबरसा का ब्रजेश भारती स्थानीय कुख्यात इंदल महतो हत्याकांड में शामिल था. इसके साथ पकड़े गए अन्य अपराधी इसकी गैंग के सदस्य हैं. ब्रजेश के बुलाने पर ही चारो सोनबरसा पहुंचे थे.