सीतामढ़ी में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, दर्जनों घर जलकर राख

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Fri, 29 May 2020 02:19:14 PM IST

सीतामढ़ी में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, दर्जनों घर जलकर राख

- फ़ोटो

DESK : बड़ी खबर सीतामढ़ी के सुप्पी थाना इलाके के रामपुर कंठ गांव से आ रही है, जहां शुक्रवार को गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई और दर्जनों घर जलकर राख हो गए. 

बताया जाता है कि रामपुर कंठ गांव में शुक्रवार की दोपहर पूर्व चौकीदार के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया और घऱ में आग लग गई. जबतक लोग संभल पाते तबतक आग ने विकराल रुप धर लिया था और आसपास के घरों में भी फैल गया था. 

 देखते ही देखते आग ने आस-पास के दर्जनों घर को अपनी चपेट में ले लिया और सभी घर जलकर राख हो गए. आग लगने की घटना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी लेकिन तब तक आग अपना विकराल रूप ले चुका था. ग्रामीणों ने भी आग बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन तेज हवा के कारण आग फैलते ही गया  और दर्जनों घर को अपनी चपेट में ले लिया. अभी आग में हुए नुकसान का आकलन नहीं किया गया है. वहीं लोग लाखों के नुकसान होने की संभावना जता रहे हैं.