1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Mon, 13 Nov 2023 08:14:26 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: सीतामढ़ी में भीषण अगलगी की घटना में 50 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी है। गौशाला चौक पर पाइप फिटिंग की दुकान में अचानक आग लग गई और इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को इस बात की सूचना दी।
बताया जाता है कि बेल्डिंग का काम कराते समय दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना पर मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई। फायर बिग्नेड के कर्मी आग बुझाने में जुट गये। आग की लपटे इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में 50 लाख रुपए के संपत्ति का नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों द्वारा भी आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आज पर काबू नहीं पाया जा सका। दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि दुकान में बेल्डिंग का काम करा रहे थे इसी दौरान उससे निकली चिंगारी से आग पकड़ लिया और धीरे-धीरे आज पूरे दुकान में लग गई और धू-धूकर दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।