बिहार: कुख्यात अपराधी सर्वेश दास की हत्या, शेरा को अपराधियों ने घर पर चढ़कर गोलियों से भूना

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 Jun 2023 01:35:58 PM IST

बिहार: कुख्यात अपराधी सर्वेश दास की हत्या, शेरा को अपराधियों ने घर पर चढ़कर गोलियों से भूना

- फ़ोटो

SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी से खबर आ रही है जहां कुख्यात अपराधी सर्वेश दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. उसपर दो दर्जन मामले दर्ज थे. इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. 


यह घटना जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर सुल्तानपुर गांव की है. शनिवार की देर रात कुख्यात अपराधी सर्वेश दास उर्फ शेरा की बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दिया. सर में गोली लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.


घटना की सूचना मिलते ही सदर SDPO सुबोध कुमार, रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया. 


इस मामले में SP मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि रुन्नीसैदपुर के माधोपुर सुल्तानपुर गांव में देर शाम कुख्यात अपराधकर्मी सर्वेश दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है.