SITAMADHI: एक वकील ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के 23 दिसंबर को होने वाली सभा में शराब पीकर पहुंचने का ऐलान कर दिया है. यही नहीं वकील चंदन ठाकुर ने कहा कि पुलिस में दम है तो वह रोक कर दिखाए.
फेसबुक पेज पर लाइव आकर की घोषणा
वकील ने फेसबुक पर पेज पर लाइव आकर इसकी घोषण की है. जिसके बाद से पूरे सीतामढ़ी में यह बात चर्चा हो रही है. वकील का नाम ठाकुर चंदन सिंह है जो पूर्व में भी कई मामलों में चर्चा रहे हैं. ठाकुर चंदन सिंह कहा कि मैं नीतीश कुमार के सीतामढ़ी में होने वाले 23 तारीख के सभा में शराब पीकर आऊंगा पुलिस वाले को दम है तो रोक के दिखा दें. सीतामढ़ी में इस तरह के पूर्व में भी कई शराब धंधेबाज द्वारा हाथ में शराब की बोतल लेकर पुलिस को चुनौती दी गई थी. खुलेआम शराब तस्करी करने की बात भी कही गई थी और ऐसे में एक नया वीडियो जारी कर के अधिवक्ता ने पूरे पुलिस महकमे में खलबली मचा के रख दी है .सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी में 23 तारीख को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय है.
भगवान राम पर दर्ज कराया था केस
चर्चा में रहने के लिए वकील ने यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पर सीताजी पर आपत्तिजनक बयान देने पर मुकदमा दर्ज कराई थी. ठाकुर चंदन हमेशा विवादित कामों के लिए चर्चा में रहते हैं. इन्होंने एक बार सीतामढ़ी के सीजेएम की अदालत में भगवान राम पर ही केस दर्ज कर दिया था जिसके बाद से यह चर्चा में आए थे. उसके बाद ठाकुर चंदन ने महबूबा मुफ्ती पर भी मुकदमा दर्ज कराया था. यह वकील लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.